समर्पण
योगी आदित्यनाथ
श्री सूर्यसागर महाराज
कट्टर राष्ट्रवादी
जैन मुनि
श्री रघुनाथ महाराज
रणुजा मंदिर पीठाधीश्वर
स्वयमसेना सेवा ग्रुप के इष्ट देव भगवान श्रीराम है
स्वयमसेना से जुडने वाले सभी कार्यकर्ता किसी भी पद या प्रतिष्ठा का स्वार्थ नहीं रखते सिर्फ श्रीराम के सद कार्यो मे अपनी अपनी जिम्मेदारी से भारत रक्षा, गौ रक्षा, हिन्दू समाज सेवा मे लिन रहेना ही कार्यकर्ता का मुख्य उद्देश्य है
संस्था का मुख्य उद्देश्य
परियावर्ण ओर अतिहाशिक सम्प्रदावों को सुरक्षित प्रगरी करवाना |
कई सारे विसेयोपे कार्य करना जो कुदरती पर्करूती की भलाई मे हो |
:: श्री राम से प्रेरणा ::
:: स्वयमसेना ::
:: सेवक का सेवक ::
( गुजरात/राजकोट)
👉 प्रत्येक पदाधिकारियों की मान्यता प्राप्त बैठक एवं योजना समन्वय निर्णय
👉संबद्ध कार्यकर्ताओं को आर्थिक मजबूती के साथ प्रोत्साहित करने का कार्य करें
👉 कार्यकर्ताओं को अपनी स्वतंत्र प्रोफाइल अर्पित कर सोशयल मीडिया के माध्यम से प्रचारित करने का कार्य
👉 कोई विशेष पद या व्यक्तिगत निर्णय नहीं
👉 वार्डों एवं कार्यकर्ताओं के निर्णय के अनुसार संगठन नामकरण कर कार्य करेगा
👉तत्काल आधार पर वकील पैनल बनाने का कार्य
👉हिन्दू समाज को सभी जातियों से जोड़ने का कार्य
👉सेवा कार्य करने वाले लोगों को जोड़ना
👉 पूर्णतः राजनीति मुक्त
👉जनता का निर्णय सफलता कार्य
👉 आपका काम ही आपका प्रोत्साहन है, आपका श्रेय है
👉 केवल स्वयमसेना राम परिवार से संबंधित व्यक्तियों से ही खरीदारी करें
👉 सर्वसम्मत समन्वय शक्ति निर्णय
👉 कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी लेना
👉 7/24* राष्ट्र एवं हिन्दू समाज सेवा हेतु कार्य
स्वयसेना से जुड़कर देश समाज और राष्ट्र के सेवा कार्यों को
मजबूत करने के लिए अपना कर्तव्य निभाएं।
सभी अलग अलग हिन्दू संगठनों को एक साथ जोड़ना और सभी संगठनों के साथ बातचीत करके कार्य को गति देना ।
सभी संगठन की हिन्दू त्योहार की पोस्ट, ऐड तथा लेटरहेड बना देना और उनके लोकल स्थानिक लोगों के साथ संपर्क बनाने जेसी सेवाओ का कार्य ।
स्वयमसेना सेवा ग्रुप द्वारा सिस्टम प्रदान करना है ।
देश मे बेठे देश विरोधीओ के सामने कानूनी आवेदन / लेखित / FIR प्रक्रिया से निपटने की पूरी प्रक्रिया तथा वकीलो से बातचीत करवा के समस्या का सही समाधान ।
राजकोट मे अगर किसी को तत्काल ब्लड डोनेशन उपरांत कोई कुदरती आफत के समय कार्यकर्ता को मेसेज या फोनकोल से सुचित करने पर संगठन द्वारा योग्य रूपसे योजना अनुसार कार्य ।
🚨! सावधान !🚨
अगर कोई आपके विस्तारमे स्वयमसेना सेवा ग्रुप के नाम से चंदा / सर्वे / किसी भी हेतु से आए तो उनका आईकार्ड जरूर चेक करे ओर उनके आईकार्ड मे लगे बारकॉर्ड स्केन करके ऑनलाइन अवस्य देखे अगर आपको ऑनलाइन नहीं दिखे तो वे व्यक्ति की किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी हमारी स्वयमसेना सेवा ग्रुप नहीं लेती है |